भारत का नंबर वन दुश्मन हाफिज सईद कैसे हुआ 'अपाहिज'!
Ritu Sharma
2025/03/16 13:55:05 IST
पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर
लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू क़ताल उर्फ फैसल नदीम को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया. यह हमला पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मंगला के पास हुआ.
Credit: Social Mediaहाफ़िज़ सईद का करीबी सहयोगी
अबू क़ताल न केवल लश्कर का वरिष्ठ कमांडर था, बल्कि आतंकी संगठन के संस्थापक हाफ़िज़ सईद का भी करीबी था. वह 2002 में पाकिस्तान भागा और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ गया.
Credit: Social Mediaएनआईए और भारतीय सेना की हिट लिस्ट में था
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सुरक्षा एजेंसियों के लिए अबू क़ताल एक बड़ा टारगेट था. वह सीमा पार से आतंकियों की भर्ती और हमलों की साजिश रचने में सक्रिय था.
Credit: Social Media 2024 में दायर हुआ था चार्जशीट
फरवरी 2024 में एनआईए ने अबू क़ताल समेत लश्कर के तीन अन्य आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें कताल की आतंकी गतिविधियों की पूरी साजिश का खुलासा किया गया था.
Credit: Social Mediaकैसे मारा गया अबू क़ताल?
शनिवार रात पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने कताल को गोलियों से भून डाला. पाकिस्तानी एजेंसियां इस हत्याकांड पर चुप्पी साधे हुए हैं.
Credit: Social Mediaक्या लश्कर के आतंकियों पर होगा और बड़ा प्रहार?
अबू क़ताल की मौत के बाद सवाल उठ रहा है कि लश्कर के बाकी आतंकी क्या अब भी सुरक्षित हैं? भारतीय एजेंसियां अब लश्कर के अन्य आतंकियों के खिलाफ और भी कड़ा एक्शन ले सकती हैं.
Credit: Social Media