कौन थीं भारत की पहली महिला जासूस?


Gyanendra Tiwari
2024/01/13 08:59:17 IST

जासूस

    आपने जासूस के बारे में तो सुना ही होगा. कई जासूसों पर फिल्में भी बन चुकी है.

महिला जासूस

    लेकिन महिला जासूसों के बारे में आपने बहुत कम ही सुना होगा.

भारत की सबसे पहली महिला जासूस

    आज हम आपको भारत की सबसे पहली महिला जासूस के बारे में बताएंगे.

सरस्वती राजमणि

    सरस्वती राजमणि को भारत की पहली महिला जासूस कहा जाता है. आज यानी 13 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि है.

रग-रग में देश प्रेम

    सरस्वती राजमणि के रग-रग में देश प्रेम दौड़ता था. सुभाष चंद्र बोस के इंडियन नेशनल आर्मी की सेवा के लिए राजमणि ने अपने गहने उतारकर दे दिए थे.

जासूस के रूप में भर्ती

    अगले दिन जब सुभाष चंद्र बोस ने आभूषण लौटाने के लिए उनके घर पहुंचे तो उन्होंने लेने से मना कर दिया. इसके बाद बोस ने उन्हें INA की खुफिया शाखा में बतौर जासूस भर्ती कर लिया.

खुफिया जानकारी INA को देती थीं

    उन्होंने ब्रिटिश सैन्य शिविरों में लड़के रूप में नौकर बनकर काम किया. यहां से इकठ्ठा होने वाली खुफिया जानकारी वो INA तक पहुंचाती थीं.

साथियों को जेल से छुड़ाया

    अपने साथियों को जेल से छुड़ाने के लिए उन्होंने अपने आपको एक नाचने वाली के रूप में तैयार किया. और जेल के अधिकारियों को नशीला पदार्थ खिलाकर अपने साथियों को छुड़ाया था.

गुमनामी की जिंदगी

    आजादी के बाद उन्हें भी गुमनामी की जिंदगी जीनी पड़ी. 13 जनवरी 2018 को उनकी मृत्यु हो गई.

More Stories