कौन है वो पाकिस्तानी कारोबारी जिसे मोदी अच्छे लगते हैं
India Daily Live
2024/05/15 22:59:32 IST
पाकिस्तान में भी मोदी के दीवाने
भारत ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी प्रधानमंत्री मोदी के चाहने वाले हैं.
Credit: Googleपाकिस्तानी बिजनेसमैन ने की तारीफ
अमेरिका में रहने वाला पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन साजिद तरार ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.
Credit: Googleक्या बोले तरार
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी मोदी जैसा मजबूत नेता होना चाहिए.
Credit: Googleभारत को बढ़ाया आगे
तरार ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया है.
Credit: Googleमोदी पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद
उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद हैं.
Credit: Googleमोदी प्राकृतिक जन्मजात नेता
तरार ने कहा कि मोदी एक असाधारण और प्राकृतिक जन्मजात नेता है.
Credit: Google विपरीत हालात में किया पाक का दौरा
तरार ने कहा कि मोदी ऐसे नेता हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थियों में पाकिस्तान का दौरा किया.
Credit: Googleपाक के साथ फिर से व्यापार शुरू करें मोदी
मुझे उम्मीद है कि वो पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे.
Credit: Googleफिर पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
तरार ने कहा कि हर जगह से संकेत मिल रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे.
Credit: Google