इंग्लैंड में 'द फ्रेड डैरिंगटन' अवार्ड पाने वाले कौन हैं सुदर्शन पटनायक?


Garima Singh
2025/04/06 16:43:01 IST

सुदर्शन पटनायक ने रचा इतिहास

    भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दक्षिणी इंग्लैंड के तट पर 10 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति बनाकर इतिहास रच दिया. लहरों के टकराने के बीच उनकी यह कृति कला और शांति का प्रतीक बनी.

Credit: x

गणेश की मूर्ति विश्व शांति का प्रतीक

    भगवान गणेश की मूर्ति विश्व शांति के सार्वभौमिक संदेश का प्रतीक है.

Credit: x

फ्रेड डारिंगटन की 100वीं वर्षगांठ

    यह आयोजन 'फ्रेड डारिंगटन' की वेमाउथ में रेत कला शुरू करने की 100वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. आयोजकों ने पटनायक के सम्मान को डारिंगटन की विरासत से जोड़ा.

Credit: x

फ्रेड डारिंगटन पुरस्कार से सम्मानित

    डोरसेट के वेमाउथ में सैंडवर्ल्ड 2025 महोत्सव में पटनायक को फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर पुरस्कार मिला. यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय कलाकार हैं.

Credit: X

मेयर ने दिया पुरस्कार

    वेमाउथ के मेयर जॉन ओरेल ने पटनायक को पुरस्कार सौंपा. समारोह में सैंडवर्ल्ड निदेशक मार्क एंडरसन और भारतीय उच्चायोग के नाओरेम जे सिंह जैसे गणमान्य लोग मौजूद थे.

Credit: X

सुदर्शन का वैश्विक सफर

    पद्म श्री से सम्मानित पटनायक ने 65 से अधिक वैश्विक रेत कला आयोजनों में हिस्सा लिया. उनकी कृतियां आध्यात्मिकता और सामाजिक संदेशों का अनूठा मिश्रण हैं.

Credit: X
More Stories