पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष 60 की उम्र में रिंकू मजूमदार से शादी करने जा रहे हैं. यह समारोह न्यू टाउन में होगा.
Credit: X
इको पार्क से शुरू हुई प्रेम कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की मुलाकात 2021 में इको पार्क में सुबह की सैर के दौरान हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदली.
Credit: X
रिंकू ने किया दिलीप को प्रपोज
रिंकू ने बताया, "सितंबर के मध्य में, जब मैं घर बसाने के बारे में सोच रही थी, मैंने उन्हें प्रपोज किया. मेरी शर्तें थीं यह न्यू टाउन का ही कोई व्यक्ति होना चाहिए, और उसे मेरे राजनीतिक करियर को स्वीकार करना होगा."
Credit: X
कौन हैं रिंकू मजूमदार?
रिंकू मजूमदार बीजेपी के महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ में सक्रिय रही हैं. उनकी पहली शादी से एक बेटा है, जो कोलकाता में आईटी फर्म में काम करता है.
Credit: X
दिलीप घोष का राजनीतिक सफर
दिलीप घोष ने बंगाल में बीजेपी को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित किया. पूर्व सांसद और आरएसएस से जुड़े घोष की अगले विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका होगी. दिलीप बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Credit: X
मां की इच्छा का सम्मान
घोष ने कहा, "मेरी मां चाहती थीं कि मैं शादी कर लूं, इसलिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए मैं विवाह कर रहा हूं. मैं पहले की तरह सक्रिय राजनीति में बना रहूंगा."