India Daily Webstory

कौन हैं रिंकू मजूमदार, 60 साल के बंगाल BJP पूर्व चीफ की बनेंगी दुल्हनिया?


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/18 16:49:36 IST
Dilip Ghosh

दिलीप घोष बंधेंगे शादी के बंधन में

    पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष 60 की उम्र में रिंकू मजूमदार से शादी करने जा रहे हैं. यह समारोह न्यू टाउन में होगा.

India Daily
Credit: X
Dilip Ghosh

इको पार्क से शुरू हुई प्रेम कहानी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की मुलाकात 2021 में इको पार्क में सुबह की सैर के दौरान हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदली.

India Daily
Credit: X
Dilip Ghosh

रिंकू ने किया दिलीप को प्रपोज

    रिंकू ने बताया, "सितंबर के मध्य में, जब मैं घर बसाने के बारे में सोच रही थी, मैंने उन्हें प्रपोज किया. मेरी शर्तें थीं यह न्यू टाउन का ही कोई व्यक्ति होना चाहिए, और उसे मेरे राजनीतिक करियर को स्वीकार करना होगा."

India Daily
Credit: X
Dilip Ghosh

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

    रिंकू मजूमदार बीजेपी के महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ में सक्रिय रही हैं. उनकी पहली शादी से एक बेटा है, जो कोलकाता में आईटी फर्म में काम करता है.

India Daily
Credit: X
Dilip Ghosh

दिलीप घोष का राजनीतिक सफर

    दिलीप घोष ने बंगाल में बीजेपी को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित किया. पूर्व सांसद और आरएसएस से जुड़े घोष की अगले विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका होगी. दिलीप बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

India Daily
Credit: X
Dilip Ghosh

मां की इच्छा का सम्मान

    घोष ने कहा, "मेरी मां चाहती थीं कि मैं शादी कर लूं, इसलिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए मैं विवाह कर रहा हूं. मैं पहले की तरह सक्रिय राजनीति में बना रहूंगा."

India Daily
Credit: X
More Stories