कौन हैं रेवंत रेड्डी, जो हैं तेलंगाना में CM पद के सबसे बड़े दावेदार
Sagar Bhardwaj
2023/12/03 21:45:44 IST
तेलंगाना में जीती कांग्रेस
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है.
रेवंत रेड्डी जीत के हीरो
इस जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को दिया जा रहा है.
सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार
इस जीत के बार रेवंत को सीएम पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है.
कौन हैं रेवंत रेड्डी
रेवंत रेड्डी ने RSS की स्टूडेंट विंग ABVP से राजनीति में एंट्री की थी.
केसीआर के मुखर आलोचक
रेवंत रेड्डी केसीआर के मुखर आलोचक रहे हैं.
नोट के बदले वोट कांड में हुए थे गिरफ्तार
साल 2015 में उन्हें नोट के बदले वोट मामले में गिरफ्तार भी किया गया था.
दो बार निर्दलीय जीता चुनाव
2006 में रेवंत रेड्डी निर्दलीय जिला परिषद का चुनाव जीते थे. 2007 में उन्होंने निर्दलीय विधान परिषद का भी चुनाव जीता था.
सीके नायडू के करीबी
इसके बाद वह टीडीपी में शामिल हुए. उन्हें पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू का करीबी माना जाता था.
2009 में पहली बार जीता विधानसभा चुनाव
2009 में उन्होंने टीडीपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था
2014 में चुने गए सदन के नेता
2014 में वह तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी के सदन के नेता चुने गए.
2017 में थामा कांग्रेस का दामन
साल 2017 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
2019 में पहली बार बने सांसद
2019 में वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते और सांसद बने.
2021 में बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
2021 में उन्हें कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी.