कौन हैं BJP सांसद प्रताप सारंगी, जो संसद में हुए चोटिल
Gyanendra Tiwari
2024/12/19 16:14:08 IST
संसद परिसर में प्रदर्शन
गुरुवार को संसद परिसर में भारी बवाल देखने को मिला.
Credit: Social Mediaकांग्रेस ने किया प्रदर्शन
बाबा साहेब भीमराव अंबेडर पर अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया.
Credit: Social Mediaहुई धक्का-मुक्की
संसद भवन के निकट पहुंचने पर विपक्ष और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई.
Credit: Social Mediaबीजेपी सांसद चोटिल
इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए.
Credit: Social Mediaराहुल गांधी पर लगाया आरोप
प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक अन्य सदस्य को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिरे जिसके चलते वह चोटिल हो गए.
Credit: Social Mediaअस्पताल में भर्ती हैं सारंगी
प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.
Credit: Social Mediaबालासोर से सांसद हैं सारंगी
प्रताप सारंगी ओडिशा के बालासोर लोकसभा सीट से सांसद हैं.
Credit: Social Mediaक्लर्क की नौकरी कर चुके हैं सारंगी
राजनीति में प्रवेश करने से पहले, सारंगी नीलगिरी कॉलेज, नीलगिरी, बालासोर, ओडिशा में हेड क्लर्क के रूप में काम कर चुके हैं.
Credit: Social MediaRSS और VHP के लिए भी किया काम
उनका राजनीतिक जीवन RSS के जिला-स्तरीय स्वयंसेवक के रूप में शुरू हुआ, और उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लिए भी काम किया.
Credit: Social Media