India Daily Webstory

रेप केस में 'यीशु-यीशु वाले पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, जानें पूरी कुंडली


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/01 12:49:26 IST
Pastor Bajinder Singh

यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

    जालंधर में एक महिला ने पादरी बजिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मोहाली कोर्ट ने उन्हें दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.

India Daily
Credit: x
Pastor Bajinder Singh

चर्च की शुरुआत

    2016 में बजिंदर ने ‘चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ शुरू किया. चमत्कारी उपचार और धार्मिक प्रवचनों से वे जल्द ही मशहूर हो गया.

India Daily
Credit: x
Pastor Bajinder Singh

सोशल मीडिया स्टार

    यूट्यूब पर 3.74 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर बड़ी फॉलोइंग के चलते उसकी सभाओं में हजारों लोग जुटने लगे.

India Daily
Credit: x
Pastor Bajinder Singh

चमत्कारों का दावा

    बजिंदर खुद को ‘प्रोफेट’ कहता है और दावा करता था कि वो एचआईवी, गूंगेपन जैसी बीमारियों को ठीक कर सकता है.

India Daily
Credit: x
Pastor Bajinder Singh

पहले भी हुए विवाद

    2018 में उस पर बलात्कार का आरोप लगा था. एक महिला ने दावा किया कि सिंह ने उसे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बनाया था.

India Daily
Credit: x
Pastor Bajinder Singh

मारपीट का आया था वीडियो

    हाल ही में बजिंदर सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो एक महिला और अन्य लोगों के साथ मारपीट करते नजर आया था.

India Daily
Credit: x
Pastor Bajinder Singh

पुलिस की कार्रवाई

    पुलिस ने IPC की धारा 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना), और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.

India Daily
Credit: x
Pastor Bajinder Singh

सजा का ऐलान

    दुष्कर्म मामले में दोषी पाए जाने के बाद मोहाली कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

India Daily
Credit: x
More Stories