जालंधर में एक महिला ने पादरी बजिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मोहाली कोर्ट ने उन्हें दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.
Credit: x
चर्च की शुरुआत
2016 में बजिंदर ने ‘चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ शुरू किया. चमत्कारी उपचार और धार्मिक प्रवचनों से वे जल्द ही मशहूर हो गया.
Credit: x
सोशल मीडिया स्टार
यूट्यूब पर 3.74 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर बड़ी फॉलोइंग के चलते उसकी सभाओं में हजारों लोग जुटने लगे.
Credit: x
चमत्कारों का दावा
बजिंदर खुद को ‘प्रोफेट’ कहता है और दावा करता था कि वो एचआईवी, गूंगेपन जैसी बीमारियों को ठीक कर सकता है.
Credit: x
पहले भी हुए विवाद
2018 में उस पर बलात्कार का आरोप लगा था. एक महिला ने दावा किया कि सिंह ने उसे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बनाया था.
Credit: x
मारपीट का आया था वीडियो
हाल ही में बजिंदर सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो एक महिला और अन्य लोगों के साथ मारपीट करते नजर आया था.
Credit: x
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने IPC की धारा 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना), और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
Credit: x
सजा का ऐलान
दुष्कर्म मामले में दोषी पाए जाने के बाद मोहाली कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है.