पॉपुलर फोक सिंगर नेहा सिंह राठौर पर सरकार को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में देशद्रोह का केस दर्ज हुआ है. ये पोस्ट पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
Credit: Twitter
इंटेलिजेंस फेलियर पर उठाए सवाल
नेहा के वायरल वीडियो में वह सरकार पर इंटेलिजेंस फेलियर का आरोप लगाती दिखीं. इन वीडियो को एक पाकिस्तानी पत्रकार समूह ने भी री-शेयर किया.
Credit: Twitter
पहले भी आ चुकी हैं विवादों में
नेहा इससे पहले 'यूपी में का बा – सीजन 2' गाने को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करने के कारण उनके खिलाफ कई बार पुलिस कार्रवाई हो चुकी है.
Credit: Twitter
कौन हैं नेहा सिंह राठौर?
नेहा बिहार के जंदाहा की रहने वाली हैं और उनकी उम्र करीब 28 साल है. उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से बी.एससी की पढ़ाई की है. वह एक Political Satirist के तौर पर जानी जाती हैं.
Credit: Twitter
संगीत में करियर
नेहा ने 2019 में अपने मोबाइल फोन से गाने रिकॉर्ड कर फेसबुक पर डालना शुरू किया. फिर 2020 में कोविड-19 जागरूकता से जुड़े वीडियो के साथ उन्होंने यूट्यूब डेब्यू किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
Credit: Twitter
तेजी से मिली पॉपुलैरिटी
2021 तक नेहा के यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए. उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाने लगे.
Credit: Twitter
फेमस गाने
उनके चर्चित गानों में 'बिहार में का बा', 'यूपी में का बा', 'यूपी में का बा – सीजन 2' और 'एमपी में का बा' शामिल हैं.
Credit: Twitter
निजी जिंदगी
नेहा सिंह राठौर ने 2022 में लखनऊ में हिमांशु सिंह से शादी की थी.