India Daily Webstory

कौन हैं नेहा सिंह राठौर, जिन पर देशविरोधी पोस्ट के लिए हुई FIR?


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/28 16:25:30 IST
देशद्रोह का मुकदमा

देशद्रोह का मुकदमा

    पॉपुलर फोक सिंगर नेहा सिंह राठौर पर सरकार को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में देशद्रोह का केस दर्ज हुआ है. ये पोस्ट पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

India Daily
Credit: Twitter
इंटेलिजेंस फेलियर पर उठाए सवाल

इंटेलिजेंस फेलियर पर उठाए सवाल

    नेहा के वायरल वीडियो में वह सरकार पर इंटेलिजेंस फेलियर का आरोप लगाती दिखीं. इन वीडियो को एक पाकिस्तानी पत्रकार समूह ने भी री-शेयर किया.

India Daily
Credit: Twitter
पहले भी आ चुकी हैं विवादों में

पहले भी आ चुकी हैं विवादों में

    नेहा इससे पहले 'यूपी में का बा – सीजन 2' गाने को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करने के कारण उनके खिलाफ कई बार पुलिस कार्रवाई हो चुकी है.

India Daily
Credit: Twitter
कौन हैं नेहा सिंह राठौर?

कौन हैं नेहा सिंह राठौर?

    नेहा बिहार के जंदाहा की रहने वाली हैं और उनकी उम्र करीब 28 साल है. उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से बी.एससी की पढ़ाई की है. वह एक Political Satirist के तौर पर जानी जाती हैं.

India Daily
Credit: Twitter
संगीत में करियर

संगीत में करियर

    नेहा ने 2019 में अपने मोबाइल फोन से गाने रिकॉर्ड कर फेसबुक पर डालना शुरू किया. फिर 2020 में कोविड-19 जागरूकता से जुड़े वीडियो के साथ उन्होंने यूट्यूब डेब्यू किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

India Daily
Credit: Twitter
तेजी से मिली पॉपुलैरिटी

तेजी से मिली पॉपुलैरिटी

    2021 तक नेहा के यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए. उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाने लगे.

India Daily
Credit: Twitter
फेमस गाने

फेमस गाने

    उनके चर्चित गानों में 'बिहार में का बा', 'यूपी में का बा', 'यूपी में का बा – सीजन 2' और 'एमपी में का बा' शामिल हैं.

India Daily
Credit: Twitter
निजी जिंदगी

निजी जिंदगी

    नेहा सिंह राठौर ने 2022 में लखनऊ में हिमांशु सिंह से शादी की थी.

India Daily
Credit: Twitter
More Stories