India Daily Webstory

कौन है मेहुल चोकसी? जिसे PNB लोन घोटाले में किया अरेस्ट


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/14 10:48:56 IST
लोन का घोटाला

लोन का घोटाला

    मेहुल चोकसी पर भतीजे नीरव मोदी के साथ करीब 13,300 करोड़ रुपये के लोन घोटाले के आरोप में बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है.

India Daily
Credit: Pinterest
कौन है मेहुल चोकसी?

कौन है मेहुल चोकसी?

    मेहुल चोकसी एक इंटरनेशनल हीरा कारोबारी है, जिसकी उम्र 65 साल है. उसका कारोबार भारत, अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया तक फैला था.

India Daily
Credit: Pinterest
कंपनी

कंपनी

    मेहुल चोकसी गीतांजलि ग्रुप का मालिक था, जो भारत में 4,000 से ज्यादा स्टोर्स वाली एक बड़ी ज्वलेरी कंपनी थी.

India Daily
Credit: Pinterest
दुनियाभर में ब्रांच

दुनियाभर में ब्रांच

    गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शोरूम भारत के अलावा कई विदेशी शहरों में भी थे. कंपनी डिजाइनिंग, निर्माण और बिक्री तीनों काम करती थी.

India Daily
Credit: Pinterest
बॉलीवुड कनेक्शन

बॉलीवुड कनेक्शन

    मेहुल चोकसी ने गिली, नक्षत्र, अस्मि, माया जैसे कई ब्रांड बनाए, जिनके विज्ञापन में बॉलीवुड के बड़े सितारे नजर आते थे.

India Daily
Credit: Pinterest
शुरुआत कैसे हुई?

शुरुआत कैसे हुई?

    साल 1975 में उसने अपने पिता के साथ हीरा और गहनों के व्यापार में कदम रखा और बाद में कारोबार की पूरी जिम्मेदारी संभाली.

India Daily
Credit: Pinterest
कितनी थी दौलत?

कितनी थी दौलत?

    भारत से भागने से पहले उसकी संपत्ति लगभग ₹20,000 करोड़ बताई गई थी. उसने खुद भी एक इंटरव्यू में यह दावा किया था,

India Daily
Credit: Pinterest
घोटाले की शुरुआत

घोटाले की शुरुआत

    ज्यादा पैसा कमाने की चाह में उसने कारोबार में गड़बड़ियां शुरू कीं और हीरों की गुणवत्ता तक से समझौता किया.

India Daily
Credit: Pinterest
ED और CBI का एक्शन

ED और CBI का एक्शन

    PNB घोटाले के बाद भारत की जांच एजेंसियों ने उसकी संपत्ति जब्त कर ली. उसका पूरा साम्राज्य ढह गया.

India Daily
Credit: Pinterest

क्या बचा अब?

    मेहुल चोकसी के पास कुछ खास नहीं बचा. दिसंबर में ईडी ने उसकी जब्त की गई ₹125 करोड़ की संपत्ति (जैसे फ्लैट, गोदाम) बैंकों को लौटा दी.

Credit: Pinterest
More Stories