Ayodhya Ke Ram: भक्तों को राम मंदिर में मिलेगा ये 'खास' प्रसाद
Gyanendra Tiwari
2024/01/04 11:27:12 IST
22 जनवरी 2024 का दिन होगा खास
हिंदू सनातन धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा, इस दिन अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे.
अंतिम चरण में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
लिहाजा अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर और अंतिम चरण में हैं.
प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तय रूपरेखा के मुताबिक 15 जनवरी से 22 जनवरी तक कई अनुष्ठान होंगे.
प्रसाद में 'इलायची दाना'
इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में 'इलायची दाना' देने का फैसला किया है.
चीनी और इलायची का मिश्रण
आमतौर पर देश भर के मंदिरों में भक्तों को प्रसाद के रूप में इलायची दाना दिया जाता है। इसे चीनी और इलायची के मिश्रण से बनाया जाता है.
5 लाख पैकेट प्रसाद का ऑर्डर
इस सिलसिले में मंदिर प्रशासन ने राम विलास एंड संस को श्रद्धालुओं को देने के लिए 5 लाख पैकेट तैयार करने का ऑर्डर दिया है.
तेजी से बन रहा है प्रसाद
राम विलास एंड संस के मिथिलेश कुमार का कहना है कि कंपनी कर्मचारी पूरे लगन से प्रसाद तैयार करने में जुटा है, बाकी ट्रस्ट का जैसा भी आदेश आएगा, वो वैसी तैयारी करेंगे.
सेहत के लिए रामबाण इलायची दाना
मिथिलेश कुमार के मुताबिक इलायची दाने में पोटेशियम, मैग्नीशियम समेत कई तरह के खनिज पदार्थ मिलते हैं और ये पेट के लिए रामबाण औषधि की तरह काम करता है.