कश्मीर के चुनाव से कितने खुश हैं कश्मीरी पंडित?


Abhishek Shukla
2024/09/10 12:13:15 IST

अब भी आतंक को लेकर डरे पंडित

    कश्मीरी पंडित, आतंकवाद को लेकर अब भी आशंकित हैं. कुछ दिनों पहले, आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर उनका कत्ल कर रहे थे.

Credit: ANI

श्रीनगर में डटे हैं कुछ कश्मीरी

    कश्मीर में कुछ कश्मीरी पंडित तमाम संकटों के बाद भी डटे हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि एक दिन सब ठीक होगा.

Credit: ANI

नहीं पूरे हो पाए पंडितों के से किए वादे

    जितने लोग कश्मीर घाटी से विस्थापित हुए हैं, उन्हें दोबारा स्थापित नहीं किया जा सका है. वे आज भी जम्मू और देश के दूसरे शहरों में शरणार्थी हैं.

Credit: ANI

'हमारी बात ही नहीं करता कोई'

    कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय टिक्कू ने हाल ही में कहा कि कुछ कश्मीरी पंडित, मुस्लिमों के साथ यहीं रह गए. हर चुनाव में विस्थापितों पर सियासत होती है लेकिन जो यहां रह गए, उनकी बात कोई नहीं करता है.

Credit: ANI

क्या हो रही कश्मीरी पंडितों की वापसी?

    कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की बातें की जाती हैं लेकिन कश्मीरी पंडितों इससे खुश नहीं हैं. अब भी वे आस में हैं उन्हें घाटी में उनके अधिकार मिल जाएंगे.

Credit: ANI

मंदिरों की सताती है कश्मीरियों को चिंता

    कश्मीरी पंडित, मंदिरों की चिंता को लेकर परेशान हैं. बढ़ते आतंकवाद को लेकर उन्हें डर लगता है.

Credit: ANI

चुनाव नहीं, उपराज्यपाल शासन ही बेहतर

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में कश्मीरी पंडित कहते नजर आ रहे हैं कि चुनाव से बेहतर उपराज्यपाल का शासन ही है, कम से कम यहां दशकों से सियासत में कायम परिवारवादियों से बेहतर ही शासन करते हैं.

Credit: ANI

कब कब हैं चुनाव?

    18 सितंबर, 25 सितंबर और 3 अक्टूबर को तीन चरणों में वोटिंग होगी. 8 अक्टूबर को यहां वोटों की गिनती की जाएगी.

Credit: ANI

क्या कश्मीर में सब बदल गया है?

    इसका जवाब, हां और न दोनों हो सकता है.

Credit: ANI

केंद्र शासित प्रदेश बन गया J-K

    जम्मू और कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश है.

Credit: ANI

अनुच्छेद 370 की विदाई

    संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए की विदाई हो चुकी है. कश्मीर घाटी, भारत के अन्य केंद्र शासित प्रदेशों की तरह हो गया है लेकिन कुछ चुनौतियां हैं.

Credit: ANI
More Stories