India Daily Webstory

प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों के कठोर उपवास में क्या खा रहे पीएम मोदी? जानें


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/01/21 12:30:55 IST
कठोर उपवास कर रहे पीएम मोदी

कठोर उपवास कर रहे पीएम मोदी

    22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पीएण मोदी 11 दिनों का कठोर उपवास कर रहे हैं और एकदम सात्विक भोजन खा रहे हैं.

India Daily
रामलला होंगे विराजमान

रामलला होंगे विराजमान

    22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे.

India Daily
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

    22 जनवरी को पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा होगी.

India Daily
यजमान बनेंगे पीएम

यजमान बनेंगे पीएम

    पीएम मोदी 22 जनवरी को मुख्य यजमान बनकर श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पालन करेंगे.

India Daily
कठोर उपवास कर रहे पीएम

कठोर उपवास कर रहे पीएम

    इस अनुष्ठान से पहले पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास रखा है.

India Daily
नियमों का कठोरता से पालन

नियमों का कठोरता से पालन

    उपवास में पीएम मोदी यजमान के नियमों का कठोरता से पालन कर रहे हैं.

India Daily
12 जनवरी से उपवास पर

12 जनवरी से उपवास पर

    प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो चुके थे, लेकिन पीएम मोदी ने 12 जनवरी से ही सात्विक उपवास शुरू कर दिया था.

India Daily
शुद्ध करने की प्रक्रिया

शुद्ध करने की प्रक्रिया

    11 दिनों का यह उपवास खुद को शुद्ध करने की प्रक्रिया है.

India Daily
उपवास में क्या खा रहे पीएम

उपवास में क्या खा रहे पीएम

    अपने उपवास के दौरान पीएम ने केवल फल खाए और नारियल पानी पिया.

India Daily

जमीन पर लगाया बिस्तर

    11 दिनों के अनुष्ठान के लिए पीएम ने अपना बिस्तर भी त्याग दिया और जमीन पर कंबल बिछाकर सोए.

कल रखेंगे पूर्ण व्रत

    प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम पूर्ण व्रत रखेंगे और इस दौरान विशिष्ट मंत्रों का जाप करेंगे.

More Stories