22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पीएण मोदी 11 दिनों का कठोर उपवास कर रहे हैं और एकदम सात्विक भोजन खा रहे हैं.
रामलला होंगे विराजमान
22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा होगी.
यजमान बनेंगे पीएम
पीएम मोदी 22 जनवरी को मुख्य यजमान बनकर श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पालन करेंगे.
कठोर उपवास कर रहे पीएम
इस अनुष्ठान से पहले पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास रखा है.
नियमों का कठोरता से पालन
उपवास में पीएम मोदी यजमान के नियमों का कठोरता से पालन कर रहे हैं.
12 जनवरी से उपवास पर
प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो चुके थे, लेकिन पीएम मोदी ने 12 जनवरी से ही सात्विक उपवास शुरू कर दिया था.
शुद्ध करने की प्रक्रिया
11 दिनों का यह उपवास खुद को शुद्ध करने की प्रक्रिया है.
उपवास में क्या खा रहे पीएम
अपने उपवास के दौरान पीएम ने केवल फल खाए और नारियल पानी पिया.
जमीन पर लगाया बिस्तर
11 दिनों के अनुष्ठान के लिए पीएम ने अपना बिस्तर भी त्याग दिया और जमीन पर कंबल बिछाकर सोए.
कल रखेंगे पूर्ण व्रत
प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम पूर्ण व्रत रखेंगे और इस दौरान विशिष्ट मंत्रों का जाप करेंगे.