UCC लागू होने पर क्या बदलेगा और क्या नहीं, जानें
Sagar Bhardwaj
2024/02/06 14:21:27 IST
शादी-तलाक का एक समान अधिकार
सभी धर्मों के अनुयायियों के लिए शादी और तलाक के एक समान कानून होंगे.
Credit: Freepikएक समान कानून
जो कानून हिंदुओं और मुस्लिमों के लिए होंगे वही सभी धर्मों को मानने वालों के लिए भी होंगे.
Credit: Freepik बिना तलाक शादी नहीं
महिला-पुरुष दोनों को तलाक का समान अधिकार. शादीशुदा बिना तलाक शादी नहीं कर पाएंगे.
Credit: Freepik बहु विवाह पर रोक
UCC कानून लागू होने के बाद मुसलमानों को 4 शादी करने की छूट नहीं रहेगी.
Credit: Freepik धार्मिक मान्यताओं पर असर नहीं
यूसीसी कानून के लागू होने से किसी भी धर्म के अनुयायियों की धार्मिक मान्यताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Credit: Freepikनहीं बदलेगा रीति-रिवाज
धार्मिक रीति-रिवाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा है. सभी लोग पहले की तरह अपनी-अपनी मान्यता के हिसाब से स्वतंत्र.
Credit: Freepikपंडित-मौलवी कराते रहेंगे शादी
शादी के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा लेकिन ऐसा नहीं है कि पंडित या मौलवी शादी नहीं कराएंगे.
Credit: Googleपूजा-इबादत पर प्रभाव नहीं
यूसीसी बिल से खान-पान, पूजा-पाठ, इबादत और वेशभूषा पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Credit: Google