Weather Alert: इस साल गर्मी तोड़ेगी 125 साल का रिकॉर्ड, मार्च में ही छूटेंगे पसीने
Ritu Sharma
2025/03/10 11:32:48 IST
125 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी
भारत में इस साल भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तापमान 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है, जिससे लू के दिनों में भी इजाफा होगा.
Credit: Social Mediaला नीना भी नहीं दिलाएगा राहत
आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी गांधीनगर के अध्ययन के अनुसार, ठंडक पहुंचाने वाला ला नीना अब अपना असर खो रहा है. जलवायु परिवर्तन के कारण इसकी प्रभावशीलता कमजोर हो रही है.
Credit: Social Mediaफरवरी रही सबसे गर्म, मार्च में पसीने छूटेंगे
1901 के बाद 2024 की फरवरी सबसे गर्म दर्ज की गई. अब मार्च से ही झुलसाने वाली गर्मी शुरू होने की संभावना है. दिल्ली में तापमान 35°C के करीब पहुंच चुका है.
Credit: Social Mediaगुजरात में लू की शुरुआत, दिल्ली भी गर्माने को तैयार
गुजरात के कई हिस्सों में लू चलने लगी है. वहीं, दिल्ली में दिन का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Credit: Social Mediaमानसून पर भी पड़ेगा असर
विशेषज्ञों का कहना है कि लू की अवधि लंबी होने से मानसून पैटर्न भी बदल सकता है, जिससे बारिश की मात्रा और समय में परिवर्तन हो सकता है.
Credit: Social Mediaबुजुर्गों और बच्चों के लिए खतरा बढ़ेगा
लंबी लू और उच्च तापमान से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है. विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होगी.
Credit: Social Mediaमौसम विभाग की चेतावनी - धुंध और गर्म हवाओं से रहें सतर्क
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों में धुंध छाए रहने और गर्म हवाओं के चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 15°C रहने की उम्मीद है.
Credit: Social Media