वैष्णो देवी जाने से पहले जान लें ये जरूरी चीजें, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल!
Babli Rautela
2025/03/18 10:40:58 IST
शराब
शराब न केवल कटरा में बल्कि अरली, हंसाली और मटियाल जैसे आस-पास के गांवों में भी बैन है.
Credit: Pinterestमांस
मांस, मुर्गी, समुद्री भोजन और अंडे कटरा में बैन हैं.
Credit: Pinterestनारियल
नारियल के लिए भवन में तलाशी बिंदु से आगे की अनुमति नहीं है. टोकन के बदले अपने नारियल अंदर जमा करें.
Credit: Pinterestवीडियो कैमरा
वीडियो कैमरा/कैमकॉर्डर भी रास्ते में बैन हैं, बाणगंगा से आगे वीडियो रिकॉर्ड की अनुमति नहीं है.
Credit: Pinterestनुकीली वस्तुएं
नुकीली चीजें जैसे कुल्हाड़ी, चाकू, मवेशी काटने की छड़ें, लोहदंड, हथौड़े, ड्रिल और रेजर-प्रकार के ब्लेड बैन हैं.
Credit: Pinterestतंबाकू प्रोडक्ट
तंबाकू उत्पाद जैसे सिगरेट, बीड़ी, माचिस और नशीले पदार्थ बाणगंगा से आगे बैन हैं.
Credit: Social Mediaसंपत्ति को खराब करना
पोस्टर चिपकाना, दीवारों पर लिखना या संपत्ति को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है जिसके लिए जुर्माना और कारावास हो सकता है.
Credit: Pinterestकन्या पूजन
कन्या पूजन भी सख्त मना है.
Credit: Pinterest