टनल में फंसने के बाद कैसे गुजारे शुरुआती दिन?


Manish Pandey
2023/11/29 14:34:38 IST

लगा नहीं बच पाएंगे

    झारखंड के एक मजदूर ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें लगा कि वे नहीं बच पाएंगे.

एक-दूसरे का हौंसला बढ़ाया

    एक अन्य मजदूर ने बताया कि घटना के दो-तीन दिनों बाद स्थिति सामान्य हुई, उन्होंने एक-दूसरे का हौंसला बढ़ाया.

पानी के प्राकृतिक स्त्रोत ने बचाया

    एक मजदूर ने बताया कि अंदर पानी का प्राकृतिक स्त्रोत था, जिससे हम शुरुआती दिनों में प्यास बुझाते थे.

टलते थे, बातचीत करते थे

    मजदूरों ने बताया कि फंसने के बाद शुरुआती हफ्तों में हमने टहलकर, एक-दूसरे से बातचीत कर समय गुजारा.

कैमरे से संपर्क हुआ तो...

    एक मजदूर ने बताया कि जब पाइप के जरिए कैमरा हमलोगों तक पहुंचा, बातचीत हुई तो लगा कि हम निकाल लिए जाएंगे.

जान में आई जान

    मजदूरों ने बताया कि जब बोतल में पाइप के जरिए खाना मिला तो हमारे जान में जान आई. लगा बस कुछ दिन और...

17वें दिन आई 'दिवाली'

    मजदूरों ने बताया कि जब हमें सुरंग से निकाला गया तो हमने महसूस किया कि आज ही हमारे लिए दिवाली है.

ऋषिकेश एम्स में भर्ती

    मंगलवार को मजदूरों को निकाले जाने के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बुधवार को उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया.

More Stories