लिव इन रिलेशनशिप में पैदा हुआ बच्चा जायज या नाजायज? जानें
Gyanendra Tiwari
2024/02/06 13:22:07 IST
UCC विधेयक
उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक पेश किया है.
Credit: GoogleUCC विधेयक
अगर UCC विधेयक ने कानून का रूप ले लिया तो उत्तराखंड में रहने वाले नागरिक एक समान कानून के तहत आएंगे.
Credit: Google UCC कमेटी
5 सदस्यीय कमेटी ने UCC पर सरकार जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें कई सारी बातों का जिक्र किया गया है.
Credit: Googleलिव इन रिलेशनशिप
UCC ड्राफ्ट में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए भी कई प्रावधानों को लागू करने की सिफारिश की गई है.
Credit: Googleऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
अगर कोई लिव इन में रहना चाह रहा है तो उसे अपने घरवालों को बताना होगा और ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा.
Credit: Google जायज होगा बच्चा
लिव इन में रहते हुए अगर किसी युगल को बच्चा पैदा होता है तो उस बच्चे को जायज माना जाएगा.
Credit: Googleबच्चे को मिलेंगे सभी अधिकार
लिव इन पैदा हुआ बच्चे को हर एक वो अधिकार प्राप्त होंगे जो एक आम बच्चे को प्राप्त होते हैं
Credit: Googleलग सकता है जुर्माना
अगर लिव इन में रहने वाले युगल बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ रह रहे हैं तो उनके ऊपर 25 हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही 6 मीहने की जेल भी हो सकती है.
Credit: Google