प्रेमचंद अग्रवाल के रोते हुए मंत्री पद छोड़ने की क्या है इनसाइड स्टोरी?


Garima Singh
2025/03/16 19:30:35 IST

प्रेमचंद अग्रवाल ने सौंपा इस्तीफा

    उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मंत्री ने यह कदम अपने बयान के बाद उठे विवाद के बाद लिया है.

Credit: x

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फुट-फूटकर रोये अग्रवाल

    उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के ऐलान के दौरान अग्रवाल मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगे.

Credit: x

कौन हैं प्रेमचंद अग्रवाल?

    प्रेमचंद अग्रवाल उत्तराखंड सरकार में मंत्री थे. धामी सरकार में उनके पास संसदीय, शहरी विकास और वित्त मंत्री का पदभार था. अग्रवाल ऋषिकेश से BJP के MLA हैं.

Credit: x

क्या था पूरा मामला?

    प्रेमचंद अग्रवाल ने पिछले महीने उत्तराखंड के बजट सत्र के दौरान पहाड़ी लोगों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'क्या यह राज्य पहाड़ियों के लिए बनाया गया है?'

Credit: x

BJP प्रवक्ता अनिल बलूनी ने जताया था विरोध

    इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने भी विरोध जताया था. बलूनी ने कहा था कि, 'यह मामला बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं पार्टी का मुख्य प्रवक्ता हूं और मुझे मर्यादा बनाए रखनी है.'

Credit: x

अग्रवाल के बयान पर भड़के थे लोग

    अग्रवाल के इस बयान के बाद उत्तराखंड के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था. प्रेमचंद के विरोध में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए. मंत्री का पुतला भी फूंका गया था.

Credit: x
More Stories