India Daily Webstory

दुनिया के टॉप 5 सुस्त शहरों में 3 भारत के, देखें लिस्ट


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/08 18:29:24 IST
Tomtom survey

कछुए से धीमी रफ़्तार

    टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 के मुताबिक, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे दुनिया के पांच सबसे धीमे शहरों में शुमार हैं. ये सर्वे 62 देशों के 500+ शहरों का यह डेटा के मुताबिक जारी किया गया है.

India Daily
Credit: x
Tomtom survey

कोलकाता - दूसरा सबसे धीमा शहर

    कोलकाता में 10 किलोमीटर की यात्रा में औसतन 34 मिनट 33 सेकंड लगते हैं. संकरी सड़कें और पुराना ढांचा इसे दुनिया का दूसरा सबसे धीमा शहर बनता है. सालाना 110 घंटे ट्रैफिक में बर्बाद होते हैं.

India Daily
Credit: x
Tomtom survey

टेक हब की ट्रैफिक विडंबना

    इस लिस्ट में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है, जहां 10 किमी में 34 मिनट 10 सेकंड लगते हैं. 38% भीड़भाड़ और 117 घंटे सालाना जाम में खराब होते हैं.

India Daily
Credit: X
Tomtom survey

पुणे सुधार के बावजूद सुस्त

    पुणे में 10 किमी के लिए 33 मिनट 22 सेकंड लगते हैं. 34% भीड़भाड़ के साथ 108 घंटे सालाना जाम में बर्बाद होता है. पुणे पिछले साल से मामूली सुधार के बावजूद टॉप 5 में बरक़रार है.

India Daily
Credit: x
Tomtom survey

सड़कें और भीड़ बनीं दुश्मन

    टॉमटॉम के मुताबिक, संकरी सड़कें, पुराना लेआउट और गतिशील समस्याएं जैसे निर्माण व दुर्घटनाएं ट्रैफिक को धीमा करती हैं.

India Daily
Credit: X
Tomtom survey

चेन्नई और मुंबई भी पीछे नहीं

    मेट्रो रैंकिंग में चेन्नई और मुंबई भी सुस्ती के शिकार हैं. चेन्नई सातवें और मुंबई आठवें स्थान पर हैं, जहां 10 किमी की यात्रा में औसत गति बेहद कम है.

India Daily
Credit: x
Tomtom survey

बारानक्विला पहले नंबर पर

    वैश्विक सूची में कोलंबिया का बारानक्विला पहले और लंदन पांचवें स्थान पर है.

India Daily
Credit: x
Tomtom survey

धीमी रफ्तार का वैश्विक सबूत

    737 बिलियन किमी डेटा से साफ है कि भारत के शहरी इलाके ट्रैफिक में फंसे हैं. कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे की सुस्ती बुनियादी ढांचे पर सवाल उठाती है.

India Daily
Credit: x
More Stories