अटल सेतु में इस्तेमाल टेक्नोलॉजी को जानकर रह जाएंगे हैरान


Naresh Chaudhary
2024/01/16 15:09:51 IST

आईसोलेशन बियरिंग

    मुंबई के अटल सेतु में आईसोलेशन बियरिंग का उपयोग हुआ है. इसकी खासियत है कि ये 6.5 तीव्रता वाले भूकंप को झेल सकता है.

इको फ्रेंडली

    अटल सेतु में जिन एलईडी लाइट का इस्तेमाल हुआ है वो कम एनर्जी वाली हैं. इससे समुद्र के जलीय जीवों को कोई परेशानी नहीं होगी.

नॉइस बैरियर्स

    अटल सेतु में नॉइस बैरियर्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही साइलेंसर भी लगाए गए हैं. ये ध्वनि प्रदूषण को कम करते हैं.

टोल सिस्टम

    इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को अटल सेतु में अप्लाई किया गया है. यहां गाड़ियों को बिना रुके टोल वसूला जाएगा.

ट्रैफिक इंफॉर्मेशन

    अटल सेतु में रियल टाइम ट्रैफिक इंफॉर्मेशन है. इससे ट्रैफिक और हादसों की सही समय पर जानकारी मिलेगी.

स्टील प्लेट

    अटल सेतु की डेक डिजाइन में स्टील प्लेट और स्टील बीम का सपोर्ट है. ये पुल की मियाद को काफी ज्यादा बढ़ा देगा.

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

    पीएम मोदी ने इसी शुक्रवार को मुंबई में अटल सेतु का उद्घाटन किया था.

More Stories