देश के इस राज्य में नहीं है एक भी IIT कॉलेज, जानें इसके पीछे की वजह
Ritu Sharma
2025/03/07 13:05:14 IST
कर्नाटक में क्यों नहीं है IIT?
कर्नाटक में IIT की अनुपस्थिति का मुख्य कारण यह है कि राज्य में पहले से ही बेहतर उच्च शिक्षा संस्थान मौजूद हैं, जो IIT के समकक्ष माने जाते हैं.
Credit: Social MediaIISc और IIM Bangalore हैं मौजूद
कर्नाटक में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Bangalore) जैसे शीर्ष श्रेणी के संस्थान हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं.
Credit: Social Mediaतकनीकी शिक्षा के लिए NIT और IIIT
IIT न होने के बावजूद कर्नाटक में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT Surathkal) और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bangalore) जैसे प्रमुख संस्थान हैं.
Credit: Social Mediaइंडस्ट्री और स्टार्टअप हब का केंद्र
बेंगलुरु को 'भारत की सिलिकॉन वैली' कहा जाता है. यहां की इंडस्ट्री और स्टार्टअप कल्चर छात्रों को रोजगार और रिसर्च के बेहतर अवसर प्रदान करता है, जिससे IIT की जरूरत महसूस नहीं होती.
Credit: Social Mediaउच्च शिक्षा में सरकार का अलग दृष्टिकोण
कर्नाटक सरकार ने शिक्षा नीति को इस तरह विकसित किया है कि राज्य में पहले से ही मौजूद संस्थान तकनीकी और मैनेजमेंट शिक्षा के लिए पर्याप्त माने जाते हैं.
Credit: Social Mediaक्या भविष्य में कर्नाटक में IIT खुलेगा?
हालांकि, कई बार सरकार से IIT स्थापित करने की मांग उठी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. भविष्य में कर्नाटक में भी एक IIT की स्थापना हो सकती है.
Credit: Social Mediaकर्नाटक के छात्रों के लिए विकल्प
कर्नाटक के छात्रों के पास IISc, NIT, IIIT, IIM और अन्य निजी विश्वविद्यालयों जैसे कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं, जहां वे तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.
Credit: Social Media