इस शहर में दोपहर में नहीं होती है बिजनेस की बात
India Daily Live
2024/05/03 14:44:32 IST
गुजरात
गुजरात को बिजनेसमैन का हब माना जाता है. यहां से देश के कई बड़े-बड़े बिजनेस मैन आए हैं.
Credit: Social mediaराजकोट गुजराता का बड़ा शहर
राजकोट गुजरात का बड़ा शहर है. यह एक साफ-सुथरा शहर है. राजकोट शुद्ध गोल्ड के लिए भी फेमस है.
Credit: Social media13 लाख की आबादी
राजकोट, गुजरात के सौराष्ट्र इलाके का एक अच्छा शहर है, जहां 13 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं.
Credit: Social mediaमुख्य आबादी हिंदू
शहर की मुख्य आबादी हिंदू हैं. शहर अजी और न्यारी नदियों के किनारे बसा हुआ है.
Credit: Social mediaदोपहर में बिजनेस की बातें नहीं
राजकोट में दोपहर 12 से 4 बजे तक बिजनेस की बातें नहीं होती. शहर की ये आदत पिछले 200 साल से है.
Credit: Social mediaकाम से ऑफ लेते हैं लोग
दोपहर के समय कोई भी काम के मूड में नहीं होता. इस समय कोई भी बिजनेस की बात नहीं करता.
Credit: Social mediaसोने की शुद्धता के लिए मशहूर
राजकोट अपने सोने की शुद्धता के लिए पूरे देश में मशहूर है.
Credit: Social media