तमिलनाडु में तूफान का कहर, इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी
Princy Sharma
2024/12/23 07:20:33 IST
पश्चिम बंगाल
मध्य पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना low pressure का क्षेत्र अब गहरे depression में बदल गया है. यह गहरा अवसाद पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 24 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास पहुंचेगा, साथ ही उत्तर और दक्षिण आंध्र तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा.
Credit: Pinterestतूफान चेतावनी
इस गहरे अवसाद (depression) के कारण 7 पोर्ट पर तूफान की संभावना जताई जा रही है. वहीं, चेन्नई, कुड्डालोर, ना गई, एन्नोर, कट्टुपल्ली, पुडुचेरी और कराईकल में तूफान की संभावना है.
Credit: Pinterestभारी बारिश का अलर्ट
23 दिसंबर 2024 यानी आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा भी हो सकता है.
Credit: Pinterest24 दिसंबर 2024
कल, उत्तरी तटीय तमिलनाडु में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, और कुड्डालोर जिलों में भी बारिश की संभावना है.
Credit: Pinterest25 दिसंबर 2024
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. खास रूप से चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में बारिश की संभावना अधिक है.
Credit: Pinterest26-28 दिसंबर 2024
हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है.
Credit: Pinterestचेन्नई का मौसम
अगले 24 घंटों में चेन्नई में आसमान में आंशिक बादल रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ अधिकतम तापमान: 31°C, न्यूनतम तापमान: 24-25°C
Credit: Pinterestमछुआरों के लिए चेतावनी
तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में 15-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, कभी-कभी यह 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
Credit: Pinterestहवा की रफ्तार
तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है, कभी-कभी यह 55 किमी प्रति घंटे तक तेज हो सकती हैं.
Credit: Pinterest