EVM के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की याचिका खारिज
Sagar Bhardwaj
2024/11/26 22:11:28 IST
बैलेट पेपर से चुनाव की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने EVM के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया.
Credit: Xजब जीतते हैं तब कुछ नहीं
जस्टिस विक्रम नाथ और पीबी वराले की पीठ ने कहा, 'जब आप चुनाव जीतते हैं तो EVM से छेड़छाड़ नहीं होती है. जीतते हैं तब नहीं'
Credit: Xधन बांटने वाले को सजा
याचिकाकर्ता के.ए पॉल ने कहा कि जो उम्मीदवार शराब, पैसा या अन्य चीजें बांटे उसे 5 साल के लिए अयोग्य करार दिया जाए.
Credit: Xकोर्ट क्या बोला
इस पर कोर्ट ने कहा हमें कभी भी किसी चुनाव के लिए कोई धन नहीं मिला.
Credit: Xमस्क ने किया था दावा
याचिकाकर्ता ने एलन मस्क के दावे का हवाला दिया जिन्होंने कहा था कि EVM हैक की जा सकी है.
Credit: X नायडू, जगन मोहन रेड्डी ने भी किया था दावा
आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू और पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भी कहा था की ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है.
Credit: X