India Daily Webstory

पूरी रंगत में दिखा चांद! इन शहरों में हुए 'सुपरमून' के दीदार


India Daily Live
India Daily Live
2024/10/17 21:19:08 IST
सुपरमून दिखाई दिया

सुपरमून दिखाई दिया

    कल यानी 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा मनाया गया और आज दुनियाभर में गुरूवार को सुपरमून दिखाई दिया.

India Daily
Credit: Pinterest
14% बड़ा दिखाई दिया

14% बड़ा दिखाई दिया

    इस दौरान चंद्रमा के साइज के बारे में बात करें तो वो सामान्य से 14% बड़ा दिखाई दिया.

India Daily
Credit: Pinterest
क्यों दिखाई देता है सुपरमून

क्यों दिखाई देता है सुपरमून

    इसके साथ ही चांद 30% ज्यादा चमकीला भी दिखाई दिया. आपको बता दें कि सुपरमून तब दिखाई देता है, जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी बहुत कम हो जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
क्यों बड़ा दिखता है चांद

क्यों बड़ा दिखता है चांद

    यही कारण हैं कि इस दिन चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है.

India Daily
Credit: Pinterest
देश के अलग-अलग कोने से आई तस्वीर

देश के अलग-अलग कोने से आई तस्वीर

    आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर देश के अलग-अलग कोने से चांद की खूबसूरत तस्वीरें आ रही हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
दिल्ली की ये खूबसूरत तस्वीर

दिल्ली की ये खूबसूरत तस्वीर

    दिल्ली की ये खूबसूरत तस्वीर जहां पर चांद इतना प्यारा दिखाई दिया.

India Daily
Credit: Pinterest
चांद की पृथ्वी से दूरी

चांद की पृथ्वी से दूरी

    आपको बता दें कि अगस्त को चांद पृथ्वी से 3,57,264 किलोमीटर दूर था जबकि आमतौर पर यह सबसे दूर 4,05,000 किलोमीटर और सबसे करीब 3,63,104 किलोमीटर होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories