चिनाब रेल ब्रिज की खासियत, जिसने उड़ाई चीन-पाकिस्तान की नींद


Sagar Bhardwaj
2024/02/20 13:38:56 IST

पीएम करेंगे उद्घाटन

    पीएम मोदी मंगलवार को जम्मू में चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.

Credit: X

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज

    1.3 किमी लंबा चिनाब रेल ब्रिज एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है और दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है.

Credit: X

मेहराब के आकार का पुल

    मेहराब के आकार में चिनाब नदी पर बना यह स्टील का पुल जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र के हिस्सों को जोड़ता है.

Credit: X

पुल ने क्यों उड़ाई पाक-चीन की नींद

    इस पुल के जरिए कश्मीर सीधे भारत के दूसरे हिस्सों से जुड़ जाएगा. इसलिए पाक-चीन की नींद उड़ी हुई है. इस पुल की कुल ऊंचाई लगभग 359 मीटर है.

Credit: X

कटरा से बनिहाल तक एक महत्वपूर्ण लिंक

    यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किमी की दूरी में एक महत्वपूर्ण लिंक है, जो 21,653 करोड़ रुपये की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है.

Credit: X

पुल की लागत

    पुल को बनाने में 1,486 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

Credit: X

इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना

    यह पुल 266 किमी प्रति घंटे की हवाओं, भूकंप और इलाके में खराब मौसम की परिस्थितियों का आसानी से सामना कर सकता है.

Credit: X

पुल पर दौड़ेगी सुपर फास्ट वंदे भारत

    संचालन के बाद इस पुल पर जम्मू से श्रीनगर के बीच हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी.

Credit: X
More Stories