हिमाचल में बारिश-बर्फबारी, 4 हाई-वे समेत 279 रोड़ बंद
India Daily Live
2024/03/16 13:53:31 IST
हाई-वे समेत कुल 279 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राज्य में चार हाई-वे समेत कुल 279 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं.
भारी बारिश और बर्फबारी
राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हुई है. हालांकि राज्य में शुक्रवार को शुष्क दिन रहा.
मनाली में फंसे सैलानी
मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि मनाली में पिछले 24 घंटों में काफी बर्फबारी हुई है.
मौसम बिगड़ेगा
साथ ही 20 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मौसम बिगड़ेगा.
कहां बंदे हैं ज्यादा सड़कें
कुल सड़कों में से लगभग 96 प्रतिशत सड़कें ऊंचाई वाले और जनजातीय क्षेत्रों में बंद पड़े हैं.
लाहौल और स्पीति
शुक्रवार रात लाहौल और स्पीति में अधिकतम 249, चंबा में 11 और किन्नौर में नौ सड़कें बंद थीं.
कहां-कहां असर
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, कुल्लू और मंडी में चार-चार सड़कें, कांगड़ा और शिमला में एक-एक सड़कें बंद हैं.