India Daily Webstory

रामनवमी पर शिरडी साईं बाबा मंदिर में कैसे बना दान का रिकॉर्ड?


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/10 20:36:44 IST
Shirdi News

4.26 करोड़ का दान!

    महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा मंदिर में रामनवमी के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट को 4.26 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड दान मिला.

India Daily
Credit: x
Shirdi News

नोटों का ढेर, गिनती में जुटे लोग

    दान में आए नोटों की गिनती की तस्वीरें वायरल. 50, 100, 200 और 500 के नोटों के ढेर लगे। मशीनों के साथ-साथ हाथों से भी गिनती हुई.

India Daily
Credit: x
Shirdi News

1.24 करोड़ का ऑनलाइन दान

    डेबिट-क्रेडिट कार्ड, चेक, डीडी और मनी ऑर्डर से 1 करोड़ 24 लाख 15 हजार 214 रुपये का दान प्राप्त हुआ. भक्तों का उत्साह चरम पर रहा.

India Daily
Credit: X
Shirdi News

सोना-चांदी भी चढ़ाया

    नकदी के अलावा 6 लाख 15 हजार रुपये की कीमत का सोना और 1 लाख 31 हजार रुपये की चांदी भी भक्तों ने चढ़ाई.

India Daily
Credit: x
Shirdi News

1.67 करोड़ रुपये दानपात्र में जमा!

    दानपात्र से 1 करोड़ 67 लाख 89 हजार 78 रुपये मिले. काउंटर पर 79 लाख 38 हजार रुपये और टिकट दर्शन से 47 लाख 16 हजार 800 रुपये की आय हुई.

India Daily
Credit: X
Shirdi News

2.5 लाख भक्तों ने किए दर्शन

    श्री साईं बाबा संस्थान के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी भीमराज दराडे ने बताया, "रामनवमी उत्सव के दौरान 2.5 लाख से अधिक साईं भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए."

India Daily
Credit: X
More Stories