
साबरमती की तर्ज पर बनेगा दिल्ली में यमुना नदी पर रिवरफ्रंट!
Garima Singh
2025/04/01 18:50:18 IST

यमुना नदी का नया रूप
दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. वजीराबाद से ओखला बैराज तक 22 किमी हिस्सा पार्क, घाट और कैफे में बदला जाएगा.
Credit: x
पर्यटकों के लिए आकर्षण
यह परियोजना पर्यटकों को लुभाने के लिए तैयार की जा रही है. पिछले 2 साल में 5 स्थल बन चुके हैं, 6 और जल्द होंगे.
Credit: x
1,660 हेक्टेयर में विकास
कुल 1,660 हेक्टेयर क्षेत्र में से 740 हेक्टेयर विकसित किया जाएगा. असिता, वासुदेव घाट, अमृत पार्क जैसे स्थान शामिल किए जाएंगे.
Credit: x
कालिंदी जैव विविधता पार्क
सराय काले खां रिवरफ्रंट, कालिंदी जैव विविधता पार्क और मयूर नेचर पार्क जल्द बनाए जाएंगे. इन सभी प्रोजेक्ट को पैदल और साइकिल ट्रैक से जोड़े जाएंगे.
Credit: x
सराय काले खां रिवरफ्रंट
पुराने मिलेनियम डिपो की जगह 25 हेक्टेयर में रिवरफ्रंट बनेगा. पियाज़ा, पार्क, शॉपिंग सेंटर और घूमने के लिए जगह बनाई जाएगी.
Credit: x
पर्यावरण पर फोकस
इन प्रोजेक्ट के तहत देशी पेड़-घास लगाए जा रहे हैं. अधिकारीयों के मुताबिक प्रोजेक्ट की सफलता बाढ़ से निपटने की क्षमता पर निर्भर करेगी.
Credit: x