India Daily Webstory

साबरमती की तर्ज पर बनेगा दिल्ली में यमुना नदी पर रिवरफ्रंट!


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/01 18:50:18 IST
Riverfront

यमुना नदी का नया रूप

    दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. वजीराबाद से ओखला बैराज तक 22 किमी हिस्सा पार्क, घाट और कैफे में बदला जाएगा.

India Daily
Credit: x
Riverfront

पर्यटकों के लिए आकर्षण

    यह परियोजना पर्यटकों को लुभाने के लिए तैयार की जा रही है. पिछले 2 साल में 5 स्थल बन चुके हैं, 6 और जल्द होंगे.

India Daily
Credit: x
Riverfront

1,660 हेक्टेयर में विकास

    कुल 1,660 हेक्टेयर क्षेत्र में से 740 हेक्टेयर विकसित किया जाएगा. असिता, वासुदेव घाट, अमृत पार्क जैसे स्थान शामिल किए जाएंगे.

India Daily
Credit: x
Riverfront

कालिंदी जैव विविधता पार्क

    सराय काले खां रिवरफ्रंट, कालिंदी जैव विविधता पार्क और मयूर नेचर पार्क जल्द बनाए जाएंगे. इन सभी प्रोजेक्ट को पैदल और साइकिल ट्रैक से जोड़े जाएंगे.

India Daily
Credit: x
Riverfront

सराय काले खां रिवरफ्रंट

    पुराने मिलेनियम डिपो की जगह 25 हेक्टेयर में रिवरफ्रंट बनेगा. पियाज़ा, पार्क, शॉपिंग सेंटर और घूमने के लिए जगह बनाई जाएगी.

India Daily
Credit: x
Riverfront

पर्यावरण पर फोकस

    इन प्रोजेक्ट के तहत देशी पेड़-घास लगाए जा रहे हैं. अधिकारीयों के मुताबिक प्रोजेक्ट की सफलता बाढ़ से निपटने की क्षमता पर निर्भर करेगी.

India Daily
Credit: x
More Stories