देश के 5 सबसे अमीर सांसद, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
Sagar Bhardwaj
2024/02/03 10:10:30 IST
एच वसंतकुमार
तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार देश के दूसरे सबसे अमीर सांसद हैं. साल 2019 में उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 417 करोड़ रुपए घोषित की थी.
Credit: Googleडीके सुरेश
देश के सबसे अमीर सांसदों की लिस्ट में डीके सुरेश तीसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस नेता डीके सुरेश के पास करीब 338 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है.
Credit: Xनकुल नाथ
नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे हैं. पिता की तरह ही राजनीति में करियर बनाने वाले और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल लोकसभा में सबसे अमीर सांसद हैं. उनके पास कुल 660 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
Credit: X रघुराम कृष्ण राजू
आंध्र प्रदेश की नरसापुरम लोकसभा सीट से सांसद रघुराम कृष्ण राजू के पार 325 करोड़ की संपत्ति है, वह देश के चौथे सबसे अमीर लोकसभा सांसद हैं.
Credit: Googleजयदेव गाला
305 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ जयदेव गाला लोकसभा के 5वें सबसे अमीर सांसद हैं. गाला तेलुगू देशम पार्टी से हैं और गुंतुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.
Credit: Google