गणतंत्र दिवस परेड के बाद झांकियों का क्या होता है?


Purushottam Kumar
2024/01/25 17:30:41 IST

75वां गणतंत्र दिवस

    भारत इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन देस भर में एक अलग ही माहौल होता है.

ध्वजारोहण से शुरुआत

    गणतंत्र दिवस की शुरुआत ध्वजारोहण से होती है और फिर अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलती हैं.

परेड के बाद झांकियों का क्या होता है?

    झांकियों को देखने के लिए इस दिन राजपथ पर काफी भीड़ होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि परेड के बाद झांकियों का क्या होता है

झांकियों को करीब से देखा जा सकता है

    आइए जानते हैं परेड के बाद झांकियों का क्या होता है और झांकियों को कहां से सबसे करीब से देखा जा सकता है.

इंडिया गेट तक...

    26 जनवरी को कर्तव्य पथ से लेकर इंडिया गेट तक सुंदर झांकियां भी निकाली जाती हैं.

रक्षा मंत्रालय से अप्रूवल

    झांकियां निकालने के लिए राज्यों को रक्षा मंत्रालय से अप्रूवल लेना होता है. कई चरणों की प्रक्रिया के बाद अप्रूवल मिलता है.

झांकी को दूर से ही....

    आम तौर पर लोग दूर से ही झांकी को देख पाते हैं. क्योंकि उसके करीब जाने की इजाजत नहीं होती.

यहां लाई जाती है झांकियां

    इनकम टैक्स ऑफिस क्षेत्र के पास गणतंत्र दिवस की परेड के बाद सभी झांकियां यहीं पर लाई जाती हैं.

करीब से देख सकते हैं

    यानी कि अगर किसी को पास से झांकी देखनी हो तो वह इस जगह जाकर झांकियां को करीब से देख सकता है.

More Stories