तेलंगाना सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटे रैट माइनर्स


Shanu Sharma
2025/02/24 14:28:53 IST

सुरंग में फंसे 8 मजदूर

    तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग के अंदर 8 मजदूर तीन दिनों से फंसे हुए हैं.

Credit: Social Media

सुरक्षित निकालने की कोशिश

    इन मजदूरों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Credit: Social Media

रैट माइनर्स

    अब पूरे देश की नजर टनल में फंसे मजदूरों पर टिकी है. अब इन मजदूरों को बचाने के लिए रैट माइनर्स की एक टीम पहुंच चुके हैं.

Credit: Social Media

सिल्कयारा बेंड बरकोट सुरंग

    रैट माइनर्स की ये टीम वही टीम है जिन्होंने उत्तराखंड में सिल्कयारा बेंड-बरकोट सुरंग में फंसे निर्माण श्रमिकों को बचाया था.

Credit: Social Media

17 दिनों तक फंसे मजदूर

    12 नवंबर 2023 को उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग में 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिनों के मेहनत के बाद बाहर निकाला गया था.

Credit: Social Media

मैन्युअल ड्रिलिंग

    तेलंगाना में घटीत घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि मलबे के अंतिम 10 मीटर को साफ करने के लिए मैन्युअल ड्रिलिंग का सहारा लिया जा रहा है.

Credit: Social Media

रोबोटिक कैमरे की भी मदद

    बचाव अभियान के लिए सुरंग में एंडोस्कोपिक और रोबोटिक कैमरे की भी मदद ली जा रही है.

Credit: Social Media

एनडीआरएफ डॉग स्क्वायड

    अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर मौजूद है.

Credit: Social Media

ऑक्सीजन की समस्या

    हालांकि सुरंग में फंसे मजदूरों के बचने की कम संभावना बताई जा रही है, क्योंकि ऑक्सीजन की समस्या काफी ज्यादा है.

Credit: Social Media
More Stories