सहारा रेगिस्तान में 50 साल बाद आई बाढ़, सूखी झील पानी से भरी


India Daily Live
2024/10/12 17:38:26 IST

सहारा रेगिस्तान

    सहारा रेगिस्तान से एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला है जिसको देखकर हर कोई हैरान है.

Credit: Pinterest

दो दिनों से लगातार बारिश हुई

    दक्षिणपूर्वी मोरक्को में दो दिनों की लगातार बारिश के बाद सहारा रेगिस्तान के कुछ हिस्सों में गंभीर बाढ़ का नजारा देखने को मिला है.

Credit: Pinterest

24 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई

    मोरक्को की मौसम विज्ञान एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि टैगौनाइट गांव में 24 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई.

Credit: Pinterest

नासा की सैटेलाइट ने तस्वीरें की शेयर

    अब नासा की सैटेलाइट ने कुछ तस्वीरों दिखाई है जो कि काफी हैरान करने वाला है.

Credit: Pinterest

सूखी झील इरिकि बाढ़ के कारण भर गई

    आपको बता दें कि जगोरा और टाटा के बीच आधी सदी से सूखी झील इरिकि बाढ़ के कारण फिर भर गई है.

Credit: Pinterest

हाउसिन यूएबेब ने बताया

    हाउसिन यूएबेब ने बताया, '30-50 साल हो गए हैं इतने कम समय में इतनी बारिश हुए.'

Credit: Pinterest

18 लोगों की जान गई

    हालांकि, मोरक्कों में बाढ़ के कारण पिछले महीने 18 लोगों की जान भी गई.

Credit: Pinterest

90 लाख वर्ग किमी में फैला है

    सहारा रेगिस्तान उत्तरी, मध्य और पश्चिम अफ्रीका में 90 लाख वर्ग किमी में फैला है. वैज्ञानिकों ने बताया कि भविष्य में और भी ऐसे तूफान आ सकते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories