हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिले राहुल गांधी, सामने आई तस्वीरें
Gyanendra Tiwari
2024/12/12 18:23:18 IST
हाथरस पीड़ित परिवार से मिले राहुल
लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
Credit: Social Mediaराहुल ने दी जानकारी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.
Credit: Social Mediaसामने आई तस्वीरें
राहुल गांधी के पीड़ित परिवार से मिलने के तस्वीरें सामने आई हैं.
Credit: Social Mediaमिलने के बाद क्या बोले राहुल
राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद एक्स पोस्ट पर लिखा- पीड़ित परिवार ने जो बाते बताई उसने उन्हें झकझोर दिया
Credit: Social Media'डर के साए में परिवार'
राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है.
Credit: Social Mediaबीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है."
Credit: Social Media"बीजेपी दलितों पर कर रही अत्याचार"
उन्होंने कहा कि इस परिवार की हताशा और निराशा भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की सच्चाई को दिखाते हैं.
Credit: Social Mediaराहुल को लिखा था लेटर
इससे पहले पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को जुलाई में लेटर लिखा था.
Credit: Social Media3 आरोपी हुए थे बरी
14 सितंबर 2020 को पीड़िता के साथ रेप किया गया था. इसे केस में 4 आोरपी गिरफ्ताए किए गए थे. 3 को कोर्ट ने बरी कर दिया था. और मुख्य आरोपी संदीप को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
Credit: Social Media