पंजाब में आज बरसेंगे बदरा, तेज हवाओं से ठंडा होगा मौसम
Princy Sharma
2025/02/27 09:03:59 IST
पंजाब में बारिश
इन दिनों पंजाब में मौसम तेजी से बदल रहा है. आज गुरुवार , 27 फरवरी 2025 को पंजाब में बारिश की संभावना जताई जा रही हैं. ऐसे में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
Credit: Pinterest तापमान
आज के दिन अधिकतम तापमान 23.42°C और न्यूनतम 14.91°C रहने की संभावना जताई जा रही है. हवा की स्पीड 41 किमी/घंटा है और नमी 41% है.
Credit: Pinterest बारिश
पंजाब में आज पूरा दिन बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. सूरज 07:09 AM होगा और शाम 06:37 PM पर सूर्यास्त होगा.
Credit: Pinterest AQI
AQI की बात करें तो यहां की एयर क्वालिटी 82 है जो सामान्य श्रेणी में आता है. लेकिन जो लोग सांस की समस्या का सामना कर रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें.,
Credit: Pinterest कल का मौसम
28 फरवरी 2025 के मौसम की बात करें तो पंजाब में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 16.45°C और और न्यूनतम 11.6°C रहेगा.
Credit: Pinterest मार्च में कैसा रहेगा मौसम
1 मार्च से 4 मार्च तक पंजाब राज्य में बारिश की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में मौसम ठंडा और सुहावना रहेगा. साथ में तापमान में गिरावट हो सकती है.
Credit: Pinterest 6 मार्च
वहीं, 5 से 6 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. ऐसे में पिकनिक और आउटडोर एक्टिविटी के लिए अच्छा रहेगा.
Credit: Pinterest