बिहार में कब और कितनी बार लगा राष्ट्रपति शासन


Naresh Chaudhary
2024/01/27 12:21:52 IST

पहली बार

    बिहार में पहली बार 29 जून 1968 से 26 फरवरी 1969 तक राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था.

दूसरी बार

    दूसरी बार 6 जुलाई 1969 से 16 फरवरी 1970 तक बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा.

तीसरी बार

    बिहार में तीसरी बार 9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972 तक राष्ट्रपति शासन लागू हुआ.

चौथी बार

    चौथी बार में बिहार में 30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977 तक राष्ट्रपति शासन जारी रहा.

पांचवीं बार

    बिहार में पांचवीं बार राष्ट्रपति शासन 17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980 तक चला.

छठी बार

    छठी बार बिहार में 28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995 तक कोई सरकार नहीं रही. नतीजतन राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा.

सातवीं बार

    बिहार में सातवीं बार राष्ट्रपति शासन 11 फरवरी 1999 से 9 मार्च 1999 तक रहा.

आठवीं बार

    बिहार में आखिरी और आठवीं बार राष्ट्रपति शासन 7 मार्च 2005 से 24 नवंबर 2005 तक रहा.

More Stories