India Daily Webstory

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, 6 किसान घायल, अब रविवार को करेंगे कूच


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/12/06 19:43:30 IST
किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च

किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च

    आंसू गैस के हमले के बाद किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च दिन भर के लिए स्थगित कर दिया.

India Daily
Credit: Social Media
आंसू गैस के गोले

आंसू गैस के गोले

    शंभू बॉर्डर से आगे बढ़े किसान पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें 6 घायल हुए हैं.

India Daily
Credit: Social Media
8 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना

8 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना

    अपनी 12 मांगों को लेकर पिछले 8 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का दिल्ली कूच.

India Daily
Credit: Social Media
101 किसानों का जत्था

101 किसानों का जत्था

    101 किसानों का जत्था दिल्ली पहुंचने की कोशिश में जुटा है, जिसका नेतृत्व किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल कर रहे है.

India Daily
Credit: Social Media
MSP की गांरटी

MSP की गांरटी

    किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर मार्च कर रहे हैं.

India Daily
Credit: Social Media
लोहे की जाली और कंटीले तारों

लोहे की जाली और कंटीले तारों

    कुछ किसानों ने लोहे की जाली और कंटीले तारों को हटा दिया, जबकि अन्य ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से लोहे की कीलें उखाड़ दीं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories