प्रयागराज में पीएम मोदी ने किए अक्षय वट मंदिर, सरस्वती कूप के दिए दर्शन


Sagar Bhardwaj
2024/12/13 20:06:56 IST

संगम नगरी पहुंचे पीएम

    प्रधानमंत्री मोदी आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे.

Credit: x

किए श्री बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन

    जहां उन्होंने श्री बड़े हनुमान मंदिर समेत कई तीर्थ स्थलों के दर्शन किए

Credit: x

देशवासियों के लिए की कामना

    पीएम ने कहा कि उन्होंने पवन पुत्र हनुमान जी से देशवासियों के लिए प्रार्थना की.

Credit: x

अक्षयवट पर शीश नवाया

    पीएम ने अक्षयवट के भी दर्शन किए और विश्व के कल्याण की कामना की.

Credit: x

अक्षय वट को लेकर मान्यता

    अक्षय वट को तीर्थराज प्रयागराज के रक्षण श्रीहरि विष्णु के वेणी माधव का साक्षात स्वरूप माना जाता है.

Credit: x

शिव-शंकर का वास

    अक्षय वट को लेकर ऐसी मान्यता है कि इसकी जड़ों में सृष्टि निर्माता ब्रह्मा, मध्य भाग में वेणी माधव स्वरूप श्रीहरि विष्णु तथा अग्र भाग में महादेव शिव-शंकर का वास है. इनकी पूजा के साथ ही समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्नों में कल्पवृक्ष के अंश के रूप में भी अक्षय वट की मान्यता है.

Credit: x

गंगा, यमुना, सरस्वती का किया वंदन

    पीएम मोदी ने इस अवसर पर सभी देशवासियों के मनोरथों की पूर्ति के लिए मां गंगा, यमुना, सरस्वती एवं तीर्थराज से प्रार्थना की.

Credit: x

सरस्वती कूप के किए दर्शन

    पीएम ने प्रयागराज की पवित्र स्थली सरस्वती कूप के भी दर्शन किए.

Credit: x

सीएम योगी भी रहे साथ

    इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे.

Credit: x
More Stories