असम के 'झुमुर बिनंदिनी' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बजाया नगाड़ा
Garima Singh
2025/02/24 22:32:10 IST
PM मोदी का असम दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को असम का दौरा किया. यहां उन्होंने गुवाहाटी में आयोजित झुमुर बिनंदिनी में हिस्सा लिया.
Credit: Xअसम चाय उद्योग के 200 साल पूरे
स्थानीय कलाकारों ने गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 'झुमोइर बिनंदिनी' कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत किया. असम सरकार ने असम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया था.
Credit: X8600 कलाकारो ने किया नृत्य
इस कार्यक्रम में राज्य भर के चाय बागान क्षेत्रों से 8600 कलाकार झुमोइर का शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया.
Credit: XPM ने हजारों लोगों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री ने हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, यहां हर दिशा में झुमर दिखाई दे रहा है. चाय बगान के साथ आपका जैसा संबंध है, मेरा भी वैसा ही संबंध है. इससे पहले 2023 में मैं असम आया था. तब 11,000 कलाकारों ने बिहू नृत्य का प्रदर्शन किया था.
Credit: XCM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया PM का स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के गुवाहाटी पहुंचे, जहां उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया.
Credit: X