PM मोदी देश में सबसे ताकतवर, टॉप-10 लिस्ट में अमित शाह और भागवत


India Daily Live
2024/02/29 11:31:31 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    पीएम मोदी पिछले कई साल देश के शक्तिशाली शख्स मकी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 95.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इतने फॉलोअर्स दुनिया में किसी भी नेता के नहीं हैं.

अमित शाह

    दूसरे नंबर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं. उन्हें बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है.

मोहन भागवत

    इस सूची में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी जगह मिली है. 22 जनवरी के राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के दौरान वो पीएम मोदी के साथ उपस्थित रहे.

डीवाई चंद्रचूड़

    मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ शक्तिशाली शख्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उनकी अगुवाई वाली पीठ ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का फैसला सुनाया था.

एस जयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने तेज तर्रार जवाब के लिए जाने जाते हैं. रूस के तेल प्रतिबंध और खालिस्तान मुद्दे के दौरान उनके तीखे जवाबों ने भारत को वैश्विक कूटनीति के खेल में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.

योगी आदित्यनाथ

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश में बड़े नेता बनकर उभरे हैं. वो देश में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2024 में बीजेपी का इस राज्य में प्रदर्शन कैसा होगा इस पर सबकी नजरें होंगी.

राजनाथ सिंह

    देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी कार्यकाल में कई दायित्व को बेहतरीन तरीके से निभाया है. पीएम मोदी की कैबिनेट में राजनाथ सिंह सबसे वरिष्ठ सहयोगी में से एक है.

निर्मला सीतारण

    वित्त मंत्री निर्मलासीतारण पीएम मोदी की भरोसेमंद नेताओं में शामिल हैं. वह देश की पहली फुल टाइम सबसे अधिक समय तक रहने वाली महिला वित्त मंत्री हैं.

जेपी नड्डा

    जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में नड्डा की भूमिका काफी अहम है.

गौतम अडाणी

    टॉप-10 लिस्ट में गौतम अडाणी एकमात्र बिजनेसमैन हैं. अडानी देश में दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं. अडानी ग्रुप पोर्ट, पावर, ग्रीन एनर्जी और एयरपोर्ट में 7 लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना बना रहा है.

More Stories