पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन से क्यों चारधाम यात्रा हो जाती है पूरी?
Babli Rautela
2025/02/05 13:11:40 IST
पाताल भुवनेश्वर गुफा
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पाताल भुवनेश्वर गुफा ऐतिहासिक और रहस्यमयी मानी जाती है
Credit: Social Mediaचारों युगों के पत्थर
इस गुफा में चारों युगों के प्रतीक रूप में चार पत्थर स्थापित हैं.
Credit: Social Mediaकलयुग का अंत
माना जाता है कि जब कलयुग का प्रतीक धर्मद्वार गुफा की छत को छू लेगा, तब कलयुग का अंत हो जाएगा
Credit: Social Mediaभगवान शिव का वास
कहा जाता है कि इस गुफा में स्वयं भगवान शिव का वास है
Credit: Social Mediaपांडवों ने की थी द्वापरयुग की खोज
कहा जाता है कि द्वापरयुग में पांडवों ने इस गुफा की खोज की थी.
Credit: Social Mediaगणेश का कटा हुआ सिर
इस गुफा में भगवान गणेश का कटा हुआ सिर मूर्ति के रूप में स्थापित है
Credit: Social Mediaटेढ़े-मेढ़े रास्तें
गुफा के अंदर जाने के लिए संकरे और टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है
Credit: Social Mediaकैमरा और मोबाइल की अनुमति नहीं
यहां कैमरा और मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है, जिससे इसका पवित्र वातावरण बना रहे
Credit: Social Mediaचारों धामों के दर्शन
गुफा के दर्शन करने से चारों धामों के दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है
Credit: Social Media