
...तो इसलिए पड़ा धरती के स्वर्ग का नाम 'KASHMIR'
Babli Rautela
2025/04/23 11:32:15 IST

प्राचीन झील की कथा
कश्मीर की भूमि कभी विशाल झील थी, जिसे संत कश्यप ने सूखाकर बसने योग्य बनाया.
Credit: Pinterest
कश्यप से कश्मीर
कश्यप-पुरा नाम कश्यपमार बना, जो समय के साथ कश्मीर के रूप में जाना गया.
Credit: Pinterest
राजतरंगिनी का प्रमाण
कल्हण की 12वीं सदी की रचना राजतरंगिनी कश्मीर के झील होने की मान्यता को पुष्ट करती है.
Credit: Pinterest
नाम का अर्थ
संस्कृत में ‘का’ (पानी) और ‘शिमीरा’ (सूखा) से कश्मीर का अर्थ है ‘सूखी भूमि’.
Credit: Pinterest
पहाड़ी जलमार्ग
‘कस’ (चैनल) और ‘मीर’ (पहाड़) से कश्मीर का अर्थ पहाड़ी जलमार्ग भी हो सकता है.
Credit: Pinterest
टॉलेमी का उल्लेख
रोमन विद्वान टॉलेमी ने 150 ई. में कश्मीर को ‘कैस्पेरिया’ नाम दिया.
Credit: Pinterest
अलबरूनी का विवरण
11वीं सदी में अलबरूनी ने कश्मीर को मध्य एशिया और पंजाब के बीच का पहाड़ी क्षेत्र बताया.
Credit: Pinterest
मार्को पोलो की टिप्पणी
13वीं सदी में मार्को पोलो ने कश्मीर को ‘काशीमूर’ और निवासियों को ‘कश्मीरी’ कहा.
Credit: Pinterest