
अनंतनाग के जिस पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, वहां कितने हिंदू रहते हैं?
Gyanendra Tiwari
2025/04/23 17:03:54 IST

पहलगाम में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने हमला करके पर्यटकों को निशाना बनाया.
Credit: Social Media
28 लोगों की मौत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई.
Credit: Social Media
धर्म पूछकर मारी गोली
मरने वालों में अधिकतर हिंदू थे. क्योंकि आतंकी लोगों से उनका नाम और धर्म पूछते थे, फिर जो हिंदू होता उस पर गोली दाग देते.
Credit: Social Media
अनंतनाग में कितने हिंदू
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर अनंतनाग में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी है.
Credit: Social Media
2011 में इतनी थी अनंतनाग की जनसंख्या
2011 में हुई जनगणना के आंकड़ों के अनुसार अनंतनाग जिले की कुल जनसंख्या 1078692 इतनी थी. इनमें 559767 पुरुष और 518925 महिलाएं थे.
Credit: Social Media
अनंतनाग में कितने हिंदू
अनंतनाग जिले में 2011 के जनगणना के अनुसार हिंदुओं की जनसंख्या 13180 थी. इनमें 12010 पुरुष और 1170 महिलाएं थीं.
Credit: Social Media
अनंतनाग में कितने मुस्लिम
अनंतनाग जिला मुस्लिम बहुत है. यहां मुस्लिमों की जनसंख्या 1057005 है.
Credit: Social Media
पहलगाम की जनसंख्या
वहीं, अगर सिर्फ पहलगाम टाउन की बात करें तो 2025 में पहलगाम नगर समिति की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या लगभग 13,200 है.
Credit: Social Media
पहलगाम में कितने हिंदू रहते हैं?
पहलगाम में हिंदुओं की संख्या लगभग 232 है. यानी इस टाउन में 232 हिंदू रहते हैं. हालांकि, यह आंकड़ा अनुमानित है.
Credit: Social Media