पलटू से गिरगिट तक... नीतीश के नए नाम


Om Pratap
2024/01/30 13:56:31 IST

नीतीश पर विपक्ष का तंज

    कांग्रेस, आरजेडी, टीएमसी, शिवसेना, सपा, आम आदमी पार्टी जैसी राजनीतिक दलों के नेता नीतीश कुमार पर तंज कस रहे हैं. सभी नेताओं ने उनके एक बार फिर पाला बदलने के फैसले की अलोचना कर रहे हैं.

Credit: सोशल मीडिया

9वीं बार बने CM

    नीतीश कुमार ने रविवार को 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

Credit: सोशल मीडिया

18 महीने बाद की वापसी

    नीतीश कुमार 18 महीने एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. उन्होंने कांग्रेस, राजद, वाम दलों के समर्थन से बिहार में सरकार बनाई थी.

Credit: सोशल मीडिया

नीतीश पर निशाना

    लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के बाद खड़गे से लेकर ममता बनर्जी तक ने उन पर निशाना साधा. आइए, जानते हैं कि नीतीश के फैसले पर किस राजनीतिक पार्टी के नेता ने क्या कहा?

Credit: सोशल मीडिया

आया राम, गया राम...

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को आया राम, गया राम... नाम से संबोधित किया. खड़गे ने दावा किया कि वे नीतीश के फैसले के बारे में पहले से जानते थे.

Credit: सोशल मीडिया

गिरगिट...

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- बार बार राजनीतिक जोड़ीदार बदलने वाले नीतीश कुमार गिरगिट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Credit: सोशल मीडिया

नीतीश ने गलत किया...

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत गलत किया. उन्होंने कहा कि नीतीश के इस फैसले से NDA को ही नुकसान होगा.

Credit: सोशल मीडिया

पलटू राम....

    उद्धव ठाकरे गुट ने अपने मुखमत्र ‘सामना’ में लिखा कि नीतीश कुमार पलटू राम हैं. लिखा गया कि देश में ‘जय श्रीराम’ के नारे लग रहे हैं, जबकि बिहार में पलटू राम की गूंज सुनाई दे रही है.

Credit: सोशल मीडिया

विश्वसनीयता खो दी...

    पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा- नीतीश के पाला बदलने से हमें फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने वोटर्स की नजर में अपनी विश्‍वसनीयता खो दी है.

Credit: सोशल मीडिया

भावी प्रधानमंत्री...

    समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने कहा- एक भावी प्रधानमंत्री अब मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित रह गया. नीतीश ने बिहार की जनता और जनमत का अपमान किया है.

Credit: सोशल मीडिया
More Stories