9000 km दूर समुद्री तट पर अंडे देने पहुंचे 3 लाख कछुए, देखें अद्धभुत नजारा


Babli Rautela
2025/02/23 13:45:57 IST

ऋषिकुल्या समुद्र तट

    ओडिशा के गंजाम जिले का ऋषिकुल्या समुद्र तट इस समय एक अद्भुत दृश्य का गवाह बन रहा है, जहां लाखों ओलिव रिडले कछुए अंडे देने के लिए पहुंच रहे हैं.

Credit: Pinterest

9000 किलोमीटर की यात्रा

    लगभग तीन लाख ओलिव रिडले कछुए 9000 किलोमीटर की यात्रा करके ओडिशा के समुद्र तट पर पहुंचे हैं और उन्होंने 5.5 लाख से अधिक अंडे दिए हैं.

Credit: Pinterest

'अरिबाडा'

    ओलिव रिडले कछुए हर साल फरवरी और मार्च के बीच ओडिशा के तट पर आकर अपनी अगली पीढ़ी के लिए अंडे देते हैं, यह घटना 'अरिबाडा' के नाम से जानी जाती है.

Credit: Pinterest

फरवरी के पहले हफ्ते से शुरूआत

    इस साल फरवरी के पहले सप्ताह से ही ओलिव रिडले कछुए घोंसला बनाने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं, और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है.

Credit: Pinterest

मछली पकड़ने पर प्रतिबंध

    कछुओं की सुरक्षा के लिए ओडिशा सरकार ने 1 नवंबर से 31 मई तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि इनकी संख्या घटने से बचाई जा सके.

Credit: Pinterest

2000 कर्मचारियों तैनात

    ओडिशा के पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह खूंटियां ने बताया कि इस साल लगभग 2 लाख कछुए समुद्र तट पर आए हैं और वन विभाग ने कछुओं की सुरक्षा के लिए 2000 कर्मचारियों को तैनात किया है.

Credit: Pinterest

सियार और शिकारियों पर रोक

    समुद्र तट के चारों ओर जंगली कुत्तों, सियार और शिकारियों को रोकने के लिए सुरक्षा घेरा भी बनाया गया है

Credit: Pinterest

6 लाख कछुए

    इस साल लगभग साढ़े 6 लाख कछुए 5 किलोमीटर के समुद्र तट पर पहुंचकर अंडे दे चुके हैं.

Credit: Pinterest
More Stories