लालू ही नहीं, इन नेताओं का भी है बड़ा परिवार
India Daily Live
2024/04/22 18:21:17 IST
परिवारवाद पर हमला
परिवार पर देश में इन दिनों बहस छिड़ा हुआ है. आए दिन राजनीतिक दल बड़ा परिवार होने को लेकर एक दूसरे पर हमला बोलते हुए नजर आते हैं.
Credit: IDLलालू यादव
कहा जाता है कि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का सबसे बड़ा परिवार है.
Credit: IDLनेताओं का बड़ा परिवार
क्या आपको पता है कि लालू यादव के अलावा और भी कई नेता है जिनका बड़ा परिवार है.
Credit: IDLनीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो परिवार के नाम पर लालू यादव को निशाने पर ले रहे हैं वह खुद 5 भाई-बहन हैं
Credit: IDLनरेंद्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगर हम बात करें तो वह भी 𝟔 भाई-बहन हैं.
Credit: IDLअमित शाह
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 𝟕 भाई-बहन हैं.
Credit: IDLरविशंकर प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सीट से सांसद रविशंकर प्रसाद 𝟕 भाई-बहन हैं.
Credit: IDLके. चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 𝟏𝟎 भाई बहन हैं.
Credit: IDLएच. डी. देवेगौड़ा
देश के पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के 𝟔 बच्चे हैं.
Credit: IDLनरसिम्हा राव
देश के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के 𝟖 बच्चे हैं.
Credit: IDL