लालू ही नहीं, इन नेताओं का भी है बड़ा परिवार


India Daily Live
2024/04/22 18:21:17 IST

परिवारवाद पर हमला

    परिवार पर देश में इन दिनों बहस छिड़ा हुआ है. आए दिन राजनीतिक दल बड़ा परिवार होने को लेकर एक दूसरे पर हमला बोलते हुए नजर आते हैं.

Credit: IDL

लालू यादव

    कहा जाता है कि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का सबसे बड़ा परिवार है.

Credit: IDL

नेताओं का बड़ा परिवार

    क्या आपको पता है कि लालू यादव के अलावा और भी कई नेता है जिनका बड़ा परिवार है.

Credit: IDL

नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो परिवार के नाम पर लालू यादव को निशाने पर ले रहे हैं वह खुद 5 भाई-बहन हैं

Credit: IDL

नरेंद्र मोदी

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगर हम बात करें तो वह भी 𝟔 भाई-बहन हैं.

Credit: IDL

अमित शाह

    बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 𝟕 भाई-बहन हैं.

Credit: IDL

रविशंकर प्रसाद

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सीट से सांसद रविशंकर प्रसाद 𝟕 भाई-बहन हैं.

Credit: IDL

के. चंद्रशेखर राव

    तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 𝟏𝟎 भाई बहन हैं.

Credit: IDL

एच. डी. देवेगौड़ा

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के 𝟔 बच्चे हैं.

Credit: IDL

नरसिम्हा राव

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के 𝟖 बच्चे हैं.

Credit: IDL
More Stories