नीतीश की नई पारी...8 मंत्रियों में कौन सबसे ज्यादा अमीर?


Gyanendra Sharma
2024/01/28 21:08:10 IST

आरजेडी से गठबंधन टूटा

    नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. आरजेडी के साथ जेडीयू का गठबंधन तोड़कर फिर से नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) का हिस्सा बन गए.

8 मंत्रियों ने ली शपथ

    रविवार की शाम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान राज्यपाल की मौजूदगी में 8 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.

प्रेम कुमार

    2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक डॉ प्रेम कुमार के पास 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. उनके पास एक टाटा सफारी कार भी है और उसकी कीमत 11 लाख 36 हजार 373 रुपये बताई गई.

सम्राट चौधरी

    साल 2020 के हलफनामे के मुताबिक सम्राट चौधरी के पास कुल 16 लाख 83 हजार 93 रुपये कैश हैं. इसके अलावा उनके पास 1,32,58,408 रुपये की एग्रीकल्‍चर लैंड है.

विजय सिन्‍हा

    विजय सिन्‍हा के पास 8,93,71,448 रुपये की जमीन से लेकर अन्‍य संपत्तियां हैं. सिन्‍हा और उनके परिवार के बैंक खातों में 70 लाख रुपये जमा हैं, जबकि कैश 1 लाख रुपये हैं. वहीं कमर्शियल, एग्रीकल्‍चर और आवास मिलाकर इनके पास कुल 7.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

विजय कुमार चौधरी

    विजय कुमार चौधरी के पास कुल चल-अचल संपत्ति 99 लाख 67 हजार रुपये है. इसमें अचल संपत्ति 67 लाख और चल संपत्ति 32 लाख रुपये है. हालांकि, उनकी पत्नी के पास कुल 1, करोड़ 8 लाख रुपये की संपत्ति है.

श्रवण कुमार

    2020 के हलफनामे के में श्रवण कुमार ने बताया कि उनके पास 67 लाख की रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी अचल संपत्ति कुल 68 लाख 83 हजार है. इनके पास 42 लाख 82 हजार रुपये की फॉर्च्यूनर भी है.

बिजेंद्र यादव

    बिजेंद्र यादव ने अपनी कुल संपत्ति 2.71 करोड़ बताई है, जिसमें 88 लाख ही अचल संपत्ति है. इसमें 30 लाख रुपये की एग्रीकल्चर लैंड है.

सुमित कुमार

    सुमित कुमार सिंह पास नकद 2.52 लाख और उनकी पत्नी के पास 3.11 लाख है. पति-पत्नी के पास 50 लाख की ज्वेलरी है. एक बैंक में उनकी 1.11 करोड़ का एफडी है. वहीं पत्नी की भी 73 लाख का एफडी है.

संतोष कुमार

    सुसंतोष कुमार सुमन ने अपनी कुल संपत्ति 3.79 करोड़ बताई है, जिसमें 3.33 करोड़ अचल संपत्ति है. उन्होंने अपने हलफनामें बताया कि उनके पास तीन गाड़िया भी हैं.

More Stories