नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की कौन करेगा जांच?
Ritu Sharma
2025/02/16 14:11:35 IST
समिति में शामिल अधिकारी
रेलवे द्वारा गठित इस जांच समिति में उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार को शामिल किया गया है. ये दोनों अधिकारी भगदड़ की पूरी घटना की जांच करेंगे और रेलवे प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
Credit: Social MediaCCTV फुटेज खंगालने के आदेश
जांच समिति ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना के समय की सभी वीडियो फुटेज को इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की समीक्षा कर भगदड़ की असल वजह पता लगाने की कोशिश की जाएगी.
Credit: Social Mediaकैसे हुई भगदड़?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, भगदड़ उस वक्त मची जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ थी. उसी दौरान कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते वक्त फिसल गए, जिससे उनके पीछे आ रहे यात्री भी गिर पड़े और अफरातफरी मच गई.
Credit: Social Mediaकिन ट्रेनों पर था यात्रियों का दबाव?
घटना के समय दो प्रमुख ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर खड़ी थीं:-
पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म 14 पर)
नई दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म 15 पर)
इन ट्रेनों में सवार होने के लिए हजारों यात्री स्टेशन पर मौजूद थे, जिससे भीड़ और ज्यादा बढ़ गई.
Credit: Social Mediaटिकट बिक्री और ट्रेन लेट होने से बढ़ी भीड़
सूत्रों के मुताबिक, हर घंटे 1,500 से ज्यादा जनरल टिकटों की बिक्री और ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण स्टेशन पर अव्यवस्था फैल गई. यात्री घंटों से प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे थे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई.
Credit: Social Mediaरेलवे ने दिए जांच के आदेश
रेलवे ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जो भगदड़ की विस्तृत समीक्षा कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Credit: Social Media