54 साल बाद पहली बार बदला CISF का इतिहास!


Suraj Tiwari
2023/12/29 22:38:54 IST

54 साल का इतिहास

    CISF के 54 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला को इसका महानिदेशक (DG) बनाया गया है.

नीना सिंह

    राजस्थान कैडर की IPS अधिकारी नीना सिंह को CISF का नया डीजी नियुक्त किया गया है.

1989 बैच की IPS अधिकारी

    नीना सिंह 1989 बैच की IPS अधिकारी हैं. वो राजस्थान की पहली महिला डीजी भी रह चुकी हैं.

JNU से की पढ़ाई

    नीना सिंह मूल रूप से भी पटना की रहने वाली हैं. उन्होंने पटना महिला कॉलेज और जवाहर लाल नेहरू (JNU) से पढ़ाई की.

CBI में भी अपनी सेवाएं दी.

    नीना सिंह ने 2013 से 2018 तक CBI में भी अपनी सेवाएं दी.

जांच टीम का हिस्सा

    वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार नीना सिंह जिया खान सुसाइड केस, नीरव मोदी पीएनबी घोटाला, शीना बोरा हत्याकांड मामलों में भी जांच टीम का हिस्सा रहीं है.

सम्मानित

    नीना सिंह प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, अति उत्कृष्ट सेवा पदक और पुलिस मेडल से सम्मानित हो चुकी हैं.

More Stories